Coordinator:
Prof. Kumud Singh – Sociology Department
Co-Coordinator:
Dr. Sudha Yadav – Hindi Department
दिनांक 06.12.2025 को श्री अग्रसेन कन्या पी. जी. कालेज के परमानंदपुर परिसर में आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस का आयोजन आंबेडकर अध्ययन केंद्र, समाजशास्त्र एंव आई.क्यू.ए.सी. के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं आंबेडकर जी के माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश सिंह ने कहा कि न्याय और समानता के प्रति डॉ. अंबेडकर की अटूट प्रतिबद्धता भारत की राष्ट्रीय यात्रा का मार्गदर्शन करती रहेगी साथ ही मानवीय गरिमा को बनाए रखने और लोकतांत्रिक मूल्यों एवं समतामूलक समाज को स्थापित करने के प्रति डॉ. अंबेडकर के समर्पण से पीढ़ियां प्रेरणा लेती रहेंगी। इसी कड़ी में समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कुमुद सिंह उपरोक्त विषय पर चर्चा करते हुए अपने अनुभव को छात्राओं से साझा किया और कहा कि डॉ अंबेडकर ने संविधान में लैंगिक समानता सुनिश्चित की साथ ही हिंदू कोड बिल के माध्यम से संपत्ति और विवाह अधिकारों की वकालत की, और शिक्षा, आर्थिक स्वतंत्रता व प्रजनन अधिकारों (मातृत्व लाभ) के ज़रिए महिला सशक्तिकरण की नींव रखी। कार्यक्रम में प्रोफेसर आभा सक्सेना, प्रोफेसर अनीता सिंह, शोभा प्रजापति एवं छात्राओं द्वारा अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए अपने विचार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभाग की शिक्षिकाएं उपस्थित रही। मंच संचालन डॉ बंदिनी द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुधा यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं में बढ़- चढ़ कर प्रतिभाग लिया।



श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में आज दिनांक 11.8.2025 को एनसीसी, स्पोर्ट्स एवं रेंजर कि छात्रों द्वारा हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान टैग के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ अंबेडकर अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रोफेसर कुमुद सिंह द्वारा किया गया। रैली परमानंदपुर परिसर से अंबेडकर उद्यान तक गई।
कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट उषा बालचंदानी द्वारा किया गया एवं धन्यवाद सह अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ दिव्या पाल द्वारा दिया गया। रैली में डॉ साधना, डॉ शालिनी श्रीवास्तव,डॉ दिव्या राय, डॉ सीमा अस्थाना, डॉ वंदना उपाध्याय एवं महाविद्यालय की अन्य छात्राएं भी उपस्थित रही।


