बी०ए० / बी०एससी० / बी०कॉम० / एम०ए० / एम०एससी० एवं एम०कॉम० की समस्त छात्राओं को सूचित किया जाता है कि सत्र 2024-25 की समस्त परीक्षा (बैक / श्रेणी सुधार / मुख्य परीक्षा) का परीक्षा फार्म ऑन लाइन भरा जा रहा है। परीक्षाफार्म भरने का अंतिम अवसर दिनांक 09 एवं 10 दिसम्बर, 2024 है। इसके बाद कोई भी परीक्षा फार्म स्वीकार नहीं होगा।