Ranger

सन 1992 में महाविद्यालय में रेंजर्स टीम की स्थापना की गईl आरंभ में सीमित संसाधनों के साथ कुछ समर्पित छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और समय के साथ    उल्लेखनीय प्रगति कीl महाविद्यालय के समस्त कार्यक्रमों में रेंजर्स टीम बढ़ चढ़कर अपनी सेवा प्रदान करती रहीl

पूर्व के वर्षों में महाविद्यालय में जनपदीय और विश्वविद्यालय रोवर/ रेंजर्स समागम  का सफल आयोजन भी हुआ जिसमें महाविद्यालय निरंतर प्रथम स्थान पर रहा  l कोरोना महामारी के दौरान मास्क बनाकर और फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में सेवाएं दी महाविद्यालय में समय-समय पर रेंजर्स का प्रवेश, निपुण प्रशिक्षण कराया जाता रहा हैl

इसी वर्ष फरवरी 2024 में 36 रेंजर छात्राओं को प्रवेश प्रशिक्षण प्रदान कर भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस पर सर्टिफिकेट वितरित किए गएl भारत अंतरिक्ष सप्ताह के अंतर्गत रेंजर  छात्राओं ने वेशभूषा कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही 1 जून को मतदान  मतदान मतदान केदो पर दिव्यांग मित्र के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कीl

 

2025 February i rangers pravesh shiver का ayojan

 

क्रियाविधि 2 साहसिक क्रियाकलाप का अभ्यास करते रेंजर छात्राएं

 

रेंजर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना

 

महाविद्यालय की शोभायात्रा में भाग लेते हुए रेंजर्स छात्राएं

 

इंदिरा रेंजर्स टीम को निपुण प्रशिक्षण प्रमाणपत्र

 

अपने सीनियर टीम का उत्साह बढ़ाते हुए

 

महाविद्यालय द्वारा निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा रैली