श्री अग्रसेन कन्या पी०जी० कॉलेज, वाराणसी।
अवकाश की सूचना
महाविद्यालय के समस्त सम्मानित शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 29.07.2025 दिन मंगलवार को विश्वविद्यालय के पत्रांक कु0स0-2सी0समिअ/766/अवकाश-(29)/07/2025 नागपंचमी के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में अवकाश घोषित किया जाता है। बुधवार दिनांक 30.07.2025 को महाविद्यालय पूर्ववत् खुलेगा।
प्राचार्य के आदेशानुसार