आवश्यक सूचना
महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 26/08/2025 को महाविद्यालय में हरितालिका तीज के अवसर पर अवकाश रहेगा। तीज के एक दिन पूर्व 25/08/2025 को मध्याह्न 1:00 बजे से मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन गृह विज्ञान एवं सांस्कृतिक केंद्र द्वारा परमानंदपुर परिसर में प्रो अनीता सिंह एवं डॉ अपर्णा शुक्ला तथा बुलानाला परिसर में डॉ वेणु वनिता एवं डॉ भावना शर्मा के निर्देशन में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक छात्राएं उपरोक्त शिक्षकों के पास अपना नाम लिखवा दें।
नोट: 1- छात्राएं छात्राओं के हाथ पर ही मेहंदी लगाएंगी।
2- मेहंदी छात्राएं अपने साथ लाएंगी।
प्रतियोगिता स्थल-
बुलानाला- अपराजिता हाल
परमानंदपुर - कला संकाय कक्ष संख्या -15
प्राचार्य