आवश्यक सूचना
महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 28/09/2025 को महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा अपरान्ह 3:00 बजे शापुरी मॉल से प्रारम्भ होगी l आप सभी की उपस्थिति 2:00 बजे महाविद्यालय के बुलानाला परिसर अनिवार्य है l
समस्त छात्राओं की उपस्थिति 1:00 बजे अनिवार्य है l
खेल समिति प्रभारी डॉ नंदिनी पटेल, रेंजर्स प्रभारी डॉ साधना यादव,एन सी सी प्रभारी डॉ ऊषा बालचंदानी शोभायात्रा से सम्बंधित तैयारी समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें l
अधिष्ठाता प्रशासन