महाविद्यालय के समस्त सम्मानित शिक्षकों एवं कर्मचारियों को माननीय प्राचार्य महोदया के निर्देशानुशार यह सूचित करना है कि दिनांक ३०/०१/२०२४ दिन मंगलवार को राष्ट्रीय कार्यक्रम विश्व उपेक्षित ऊष्ण कटिबंधीय रोग दिवस ( Nटीएडी) ३०/०१/२०२४ को “ फाइलेरीया उन्मूलन अभियान “ के अंतर्गत उक्त कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सामुदायिक सेवा केंद्र के द्वारा पूर्वाह्न ११.३० बजे से महाविद्यालय के बुलानाला परिसर के अपराजिता सभागार में किया जा रहा है । आप सभी महानुभाव इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है । उक्त कार्यक्रम में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की ज़िला समन्वयक श्रीमती सरिता मिश्रा इसके विभिन्न पहलुओं , दवाईयों एवं बचाव के तरिको के विषय में बताएँगी। सामुदायिक केंद्र की डॉ नीलू गर्ग एवं डॉ विभा सिंह के संयुक्त संयोजन में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । आप सभी सम्मानित विभागध्यक्षों से यह अनुरोध है कि राष्ट्रीय कार्यक्रम के उक्त सूचना को तत्काल अपने छात्रसमूहो में संप्रेषित कर दे । प्रो आकाश