बुलानाला एवं परमानंदपुर परिसर के समस्त सम्मानित प्रवक्ताओं एवं कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि आप सभी लोग आज महाविद्यालय से निकलने के पूर्व अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति हेतु पंजीकरण करवा ले। यहाँ प्राचार्य महोदया के निर्देशानुसार एवं शासन के स्पष्ट आदेशानुसार पुनः यह भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया जाता है कि सभी प्रवक्ताओं एवं कर्मचारियों का बायोमेट्रिक पंजीकरण दोनों प्रांगण में होना अनिवार्य है । अन्यथा की स्थिति में सैलरी का निकल पाना संभव नहीं हो पाएगा । बुलानाला में पंजीकरण हेतु प्राचार्य कार्यालय में श्री रमेश जी एव श्री विशाल जी से संपर्क करे एवं परमानंदपुर परिसर में श्री सुजीत जी से संपर्क करे । नोट—- जिन लोगो ने अपना पंजीकरण दोनों प्रांगणों में करवा लिया है उन्हें नहीं करवाना है । प्रो आकाश