महाविद्यालय के समस्त सम्मानित कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि म॰ गा॰काशी विद्यापीठ वाराणसी के 16/12/2023 के माननीय कुलाचिव महोदया द्वारा भेजे गये पत्र पत्रांक कु॰स॰ — सी॰समीअ॰ /336 / अवकाश / 2023 के कुलपति के आदेशानुसार दिनांक 26 दिसंबर 2023 से 01/01/,2024 तक शीतावकाश घोषित किया जाता है।महाविद्यालय 02/01/2024 दिन मंगलवार से पूर्ववत खुलेगा। आप सभी को क्रिसमस डे एवं नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएँ । प्रो॰आकाश प्रो॰ मिथिलेश सिंह अधिष्ठाता प्रशासन प्राचार्य