आज का दिन महाविद्यालय के लिये उपलब्धियों एव हर्ष भरा रहा , आज महाविद्यालय के परमानंदपुर परिसर में “ अंतरमहविद्यालयीय रस्साकसी“ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसने कुल आठ टीमो ने प्रतिभाग किया । इसमें अग्रसेन महाविद्यालय के टीम ने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता में पहले मैच में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की टीम को परास्त करने के बाद पिछले वर्ष की विजेता “ महादेव महाविद्यालय “ की टीम को सेमीफ़ाइनल में अग्रसेन महाविद्यालय की टीम ने परास्त किया। फाइनल मुक़ाबले में बलदेव महाविद्यालय , बडागाँव की टीम को जो की ख़िताब की प्रबल दावेदार थी उसे रोचक मुक़ाबले में २–१ के अंतर से परास्त करके ख़िताब की जीता। हर्ष की बात है कि आज विश्वविद्यालय के रस्साकसी के टीम का चयन अंतर्विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता हेतु किया गया जिसने महाविद्यालय के पाँच छात्राओं का चयन हुआ । आज के इस प्रतियोगिता में काफ़ी संख्या में प्रवक्तागण , कर्मचारी एवं छात्राए उपस्थित थी । आज के इस विजय के लिए सम्पूर्ण महाविद्यालय विशेषकर क्रीड़ा परिषद की सचिव डॉ नंदिनी पटेल , प्रशिक्षक सुश्री श्रद्धा वर्मा एवं परिषद के सभी सदस्यों को बहुत बहुत बधाई । दूसरी और महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की एम ए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा शिवागी श्रीवास्तव ने हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित “सड़क सुरक्षा” सम्यक् जनपदस्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता महाविद्यालय के टीम के साथ गई डॉ मृदुला व्यास एवं डॉ पूनम राय सहित संपूर्ण महाविद्यालय परिवार की बहुत बहुत बधाई । प्रो आकाश