महाविद्यालय के परमानंदपुर परिसर के वीरांगना सभागार में अधिष्ठाता छात्रा कल्याण प्रो आभा सक्सेना द्वारा तीन सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य महोदया के अध्यक्षता में किया गया। प्रथम सत्र में अधिष्ठाता छात्रा कल्याण प्रो आभा सक्सेना ने महाविद्यालय के समस्त छात्राओं से उनके समस्याओं एवं सुझाव के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा कई महत्वपूर्ण मुद्दों जिनमें मुख्यतः कैंटीन , हॉस्टल , समयसरिणी, अनुशासन , पुस्तकों एवं ग्रंथालय सम्यक् समस्याओं एवं सुझावों को लिपिबद्ध किया गया। साथ ही परीक्षा नियंत्रक प्रो दुष्यंत सिंह द्वारा परीक्षा संबंधी उपयोगी जानकारियाँ उपलब्ध करायी गई । दूसरे चरण में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम सड़क सुरक्षा के विषय में जानकारी दी गई एवं कार्यक्रम के नीडल अधिकारी डॉ मृदुला व्यास द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया । तृतीय चरण में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम स्वीप के विषय में स्वीप कार्यक्रम प्रभारी प्रो आकाश ने छात्राओं को मतदान करने हेतु शपथ दिलायी। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश सिंह ,कार्यक्रम समन्वयन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो आभा सक्सेना , परीक्षा नियंत्रक प्रो दुष्यंत सिंह ,चीफ प्रोक्टर डॉ मृदुला व्यास सह अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ आराधना श्रीवास्तव , स्वच्छता दूत डॉक्टर श्वेता सिंह ,डॉक्टर सीमा अस्थाना डॉक्टर प्रिया भारती डॉक्टर अंजली त्यागी समेत महाविद्यालय के अनेक कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभाग किया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुए इस कार्यक्रम का समन्वयन एवं संचालन अधिष्ठाता छात्रा कल्याण प्रोफेसर आभा सक्सैना ने किया । धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर आकाश ने किया।