आवश्यक सूचना। २८/०१/२०२५
महाविद्यालय के सभी सम्मानित प्रवक्ताओ एवं कर्मचारियों को प्राचार्य महोदया के निर्देशानुसार एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के निर्देश के अनुसार दिनांक २१/०१/२०२५ के दृष्टिगत महाविद्यालय के अवकाश के संबंध में यह सूचित किया जाता है कि:
- कल दिनांक 29.01.2025 दिन बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर महाविद्यालय बंद रहेगा।30.01.2025 को काशी विद्यापीठ के कार्यालय के आदेश के अनुसार महाविद्यालय के दोनों प्रांगण बंद रहेंगे ।
- 31.01.2025 एवं 01/2/2025 को महाविद्यालय खुला रहेगा, लेकिन बुलानाला की कक्षाएँ ऑनलाइन संचालित होंगी। बुलानाला परिसर में छात्राओं को कक्षाओं हेतु नहीं आना है।परमानंदपुर परिसर यथावत चलता रहेगा ।
२९/०१/२०२५ एवं ३०/०१/२०२५ को बुलानाला प्रांगण का प्राचार्य कार्यालय खुला रहेगा तथा AISHE का डेटा भरा जाएगा ।
- दिनांक 03.02.2025 दिन सोमवार को वसंत पंचमी के उपलक्ष में महाविद्यालय के परमानंदपुर परिसर में पूर्वाह्न ०९.३० साढ़े नौ बजे से पूजन का कार्यक्रम होगा।आप सभी की उपस्थिति वसंत पंचमी के कार्यक्रम में अपेक्षित है।
सभी सम्मानित विभागाध्यक्षों से यह अनुरोध है कि वे उक्त सूचना की तत्काल अपने संबंधित छात्र समूहों में संप्रेषित कर दे ।
धन्यवाद।
प्रो आकाश
अधिष्ठाता प्रशासन