आवश्यक सूचना। ०१/०२/२०२५
महाविद्यालय के सभी सम्मानित प्रवक्ताओ एवं कर्मचारियों को प्राचार्य महोदया के निर्देशानुसार यह सूचित किया जाता है कि दिनांक 03.02.2025 दिन सोमवार को वसंत पंचमी के उपलक्ष में महाविद्यालय के परमानंदपुर परिसर में पूर्वाह्न ०९.३० साढ़े नौ बजे से पूजन का कार्यक्रम होगा।आप सभी की उपस्थिति वसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा के कार्यक्रम में अनिवार्य है ।
परमानंदपुर परिसर की जो छात्राएँ माँ सरस्वती पूजन के कार्यक्रम में आना चाहती है वे आ सकती है ।
सभी सम्मानित विभागध्यक्षों से अनुरोध है कि वे परमानंदपुर के अपने संबंधित छात्र समूहों में संप्रेषित कर दे ।
धन्यवाद।
प्रो आकाश
अधिष्ठाता प्रशासन