महाविद्यालय के सभी सम्मानित विभागध्यक्षों एवं प्रवक्ताओं को शासन के आदेशानुसार एवं प्राचार्य महोदय के निर्देशानुसार यह सूचित किया जाता है कि ” काशी सांसद रोज़गार मेला “ का आयोजन दिनांक “ 04-01-2025 एवं 05-01-2025( दिन शनिवार एवं रविवार ) “ को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (I T I ) करौंदी , वाराणसी में होना है।
इसके अन्तर्गत आप सभी से अनुरोध है कि इस मेले में छात्राओं का प्रतिभाग करवाना सुनिश्चित करे जिससे कि वे उक्त आयोजन का लाभ ले सके ।
अभी तक महाविद्यालय से बहुत कम पंजीकरण हुआ है आप सभी से यह अनुरोध है कि छात्राओं को पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित करे ।
https://register.kashisansadrojgarmela.com/
समस्त सम्मानित विभागध्यक्षों से आग्रह गई की उक्त सूचना को तत्काल अपने संबंधित छात्रसमूहों में संप्रेषित कर दे ।
प्रो आकाश
अधिष्ठाता प्रशासन ।