श्री अग्रसेन कन्या पी.जी.कॉलेज, वाराणसी के परमानंदपुर परिसर में दिनांक 5 फरवरी 2024 को इंदिरा रेंजर्स के पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.मिथिलेश सिंह ने की। कार्यक्रम का प्रारंभ रेंजर्स गीत “दया कर दान भक्ति का” से हुआ तथा उसके पश्चात प्राचार्य द्वारा रेंजर्स ध्वज का ध्वजारोहण किया गया और सभी के द्वारा ध्वजगीत गाये गए । महाविद्यालय की रेंजर्स प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो.मिथिलेश सिंह ने कहा कि रेंजर्स का अभिप्राय है प्रत्येक परिस्थिति के लिए तैयार रहना ।वस्तुतः व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का अवसर प्रदान करती है रेंजर्स की क्रियाविधियां। रेंजर्स की प्रशिक्षिका श्रीमती मीना ने कहा कि अनुशासन, सहयोग, एकता और त्याग यह रेंजर्स कार्यवीधियो के उद्देश्य हैं ।सुश्री शकीला खातून ने रेंजर्स प्रमाण पत्रों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला । रेंजर्स प्रभारी डा.साधना यादव ने कहा कि संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास की संकल्पना में शिक्षा के साथ-साथ रेंजर्स भी सहायक है । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मेनका सिंह ने किया और सभी को धन्यवाद ज्ञापन डॉ.शुभ्रा वर्मा ने किया कार्यक्रम में प्रो. कुमुद सिंह, प्रो. दुष्यंत सिंह , डॉ सरला सिंह , डाॅ नंदिनी पटेल ,डॉ सोनम चौधरी, डॉ सुमन सिंह ,डॉ उषा चौधरी ,श्रीमती निधि बाजपेई ,श्रीमती अर्चना शर्मा तथा सुश्री श्रद्धा वर्मा इत्यादि अनेक प्रवक्तागण तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।