कार्यक्रम सूचना ३१/०८/२०२४
श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के बुलानाला परिसर के अपराजिता सभागार में आज 39वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत वाराणसी आई बैंक सोसाइटी द्वारा नेत्र सुरक्षा एवं नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 31/8/24 दिन शनिवार को में प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल एवं सहप्रबंधक डॉ रूबी साह के संरक्षत्व में आज प्रातः 11.00 बजे से राजनीति विज्ञान विभाग के संयोजन में किया गया ।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुनील शाह ने आँखों की सुरक्षा के उपाय बताते हुए कहा कि आँखों को नियमित् रूप से परीक्षण करवाना चाहिए , सबको नेत्रदान करने की शपथ लेनी चाहिए और किसी भी व्यक्ति की आँख मृत्यु के ६ घंटे बाद तक जीवित रहती है और वो किसी के काम आ सकती है उन्होंने कहा कि आपको मौसमी सभी ख़ाँ चाहिए इव नियमित व्यायाम करना चाहिए ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ अजय मौर्य ने कहा कि मोबाइल का प्रयोग कम करना चाहिए , पालक नियमित समय अंतराल पर झपकानी चाहिए , आँखो को नियमित रूप से पानी से साफ़ करना चाहिए , प्राणायाम करना चाहिए यह भी कहा कि एक व्यक्ति के नेत्रदान से पाँच नेत्रहीन व्यक्तियों को रौशनी मिल सकती है ।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नेत्रदान के महत्व को दर्शाया गया ।
कार्यक्रम के अंत में लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर श्री दीपक अग्रवाल जी द्वारा नेत्रदान हेतु शपथ दिलायी गई ।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एवं नेत्रदान के महत्व को सह प्रबंधक डॉ रूबी शाह ने बताया कार्यक्रम
का संचालन प्रो आकाश द्वारा किया गया , धन्यवाद ज्ञापन प्रो आभा सक्सेना द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में प्रो सुमन मिश्रा , डॉ आकृति मिश्रा , डॉ वंदना उपाध्याय , डॉ सोनम चौधरी , डॉ अपर्णा शुक्ला , डॉ नीता दिसवाल , डॉ धनंजय सहाय डॉ दुर्गा गौतम , डॉ वेणु वनिता ,डॉ मेनका सिंह, डॉ शुभ सक्सेना ,डॉ शालिनी श्रीवास्तव ,डॉ चंदा रानी ,श्रीमती अर्चना शर्मा , डॉ शिवानी आचार्य , डॉ नीलू गर्ग , डॉ मेनका सिंह डॉ स्नेहा जयसवाल , डॉ उषा बालचंदनी , डॉ कंचन माला डॉ मनीषा सिंह , डॉ अंजना सिंह , श्रीमती चेतना गुजराति , श्री बाबन तिवारी , श्री रमेश गुप्ता ,श्रीमती सरोज भास्कर , श्री विशाल , श्री अभिषेक श्रीमती सपना अस्थाना ,श्रीमती प्रीति , श्रीमती माधुरी यादव सहित अनेक छात्राएँ उपस्थित थी ।