श्री अग्रसेन कन्या पी .जी. कॉलेज में सर्वाइकल कैंसर एवं पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
श्री अग्रसेन कन्या पी .जी. कॉलेज, वाराणसी के बुलानाला परिसर में दिनांक 14.8.24 को एल्बर्ट डेविड लिमिटेड संस्था द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु सखी एक शैक्षणिक पहल नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम तथा सर्वाइकल कैंसर के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश सिंह ने सभी का स्वागत किया तथा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में कैंसर आज खतरनाक बीमारी बन गया है जैसे सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर, यूट्रस कैंसर इत्यादि। WHO के अनुसार कैंसर वैश्विक स्तर पर मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है। विश्व के कुल कैंसर रोगियों में से 27 प्रतिशत कैंसर के रोगी भारत में पाए जाते हैं । इसके रोकथाम के लिए चिकित्सीय उपाय के साथ-साथ व्यक्ति का जागरूक होना भी आवश्यक है। गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ अर्चना शाह ने पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि यह ओवरी से संबंधित एक बीमारी है जिसकी वजह से महिलाओं के शरीर में हार्मोन असंतुलन की स्थिति उत्पन्न होने लगती है। उन्होंने इस सिंड्रोम के होने के कारण,लक्षण, दुष्प्रभाव तथा बचाव पर भी चर्चा की और बताया कि इस रोग से वर्तमान समय में भारत में पांच लड़कियों में से एक लड़की प्रभावित हो रही है। गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ दिव्या अग्रवाल ने सर्वाइकल कैंसर की चर्चा करते हुए कहा कि इसके होने का प्रमुख कारण एचपीवी पेपिलोमावायरस है। भारत में आज सर्वाइकल कैंसर के कारण प्रतिदिन 200 महिलाओं की मृत्यु होती है। यह एक यौन संचारित संक्रमण है जो सामान्यत कोई लक्षण नहीं दिखता और अपने आप ठीक हो जाता है लेकिन कभी-कभी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। इससे बचाव के लिए जागरूकता के साथ-साथ वैक्सीनेशन आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल ने कहा कि एचपीवी का वैक्सीनेशन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के प्रमुख अभियानों में से एक है ताकि सर्वाइकल कैंसर को हराया जा सके। इसके लिए सभी का जागरूक होना आवश्यक है। इस अभियान में महाविद्यालय अपनी ओर से योगदान की आकांक्षा से छात्राओं के लिए एक वैक्सीनेशन कैंप भी लगाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ विभा अग्रवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक मंत्री डॉ रूबी शाह द्वारा किया गया।। कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान संकाय की संकायाध्यक्ष डॉ आभा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ आंचल जैन, डॉ अपर्णा शुक्ला, डॉ नंदिनी पटेल, डॉ श्रृंखला, डॉ वेणु वनिता, सुश्री मीनाक्षी मधुर, श्रीमती निधि बाजपेई, डॉ प्रतिभा तिवारी, डॉ शुभा सक्सेना, डॉ श्वेता सिंह इत्यादि अनेक प्रवक्तागण तथा छात्राएं उपस्थित रही।
डॉ श्रृंखला
मीडिया प्रभारी 7905735776