प्रेस विज्ञप्ति
महाविद्यालय के बुलानाला परिसर में सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत रोड सेफ्टी क्लब द्वारा दिनांक 31/01/2024 को 12:00 बजे छात्राओं(अनन्या पात्रा, सलोनी गुप्ता, नौशीन खान, जान्हवी, इंशा शेख, भूमिका कुरेल, खुशी यादव, वरीशा अंसारी, स्वास्तिक गुप्ता)द्वारा ‘नुक्कड़ नाटक’ की प्रस्तुति की गयी। नाटक का निर्देशन और संयोजन क्लब की सदस्य डॉ. प्रिया भारतीय( हिन्दी विभाग)और डॉ . बंदनी (समाजशास्त्र विभाग) ने किया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा की नोडल अधिकारी डॉ मृदुला व्यास और सदस्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी जी का विशेष सहयोग रहा। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक प्रवक्तागण उपस्थित रहे।