महाविद्यालय के परमानंदपुर परिसर में गृह विज्ञान विभाग द्वारा रेजोनेंस 2023-24 “श्री अन्न : विविध आयाम” (A Royal presentation on ” Shree Anna ” by Home Science Department) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग की पांचों शाखाओं के अंतर्गत मोटे अनाज से निर्मित विभिन्न वस्तुओं से संबंधित प्रतियोगिता कराई गई जिसमें छात्राओं ने मोटे अनाज से निर्मित विभिन्न खाद्य व्यंजन, चार्ट -पोस्टर, फ्लैश कार्ड, रंगोली, मॉडल, ज्वेलरी आदि का प्रदर्शन किया । इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में महाविद्यालय की प्रबंधक डॉ ०मधु अग्रवाल, सह प्रबंधक डॉ० रूबी शाह, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० मिथिलेश सिंह एवं प्रो० आभा सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम गृह विज्ञान प्रमुख प्रो० सुमन मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तथा कार्यक्रम का आयोजन आहार विज्ञान एवं पोषण शाखा की प्रमुख प्रो० अनीता सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग के प्रवक्तागण श्रीमती दिव्या पाल, डॉ० अंजली त्यागी, डॉ० अर्चना श्रीवास्तव, डॉ० अन्नु श्रीवास्तव, डॉ० निमिषा पांडे, डॉ० भावना शर्मा, डॉ० अर्चना सिंह, डॉ० शालिनी श्रीवास्तव, डॉ० उषा बालचंदानी, डॉ विभा सिंह, डॉ० दिव्या राय तथा प्रयोगशाला सहायक श्रीमती आराधना सिन्हा व श्रीमती माधुरी यादव उपस्थित रहें। मोटे अनाज से निर्मित व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मीनाक्षी मिश्रा, द्वितीय स्थान प्राची सिंह, तृतीय स्थान संध्या पटेल व पिंकी एवं चतुर्थ स्थान प्रीति कुमारी ने प्राप्त किया। मोटे अनाज से निर्मित प्रदर्शन प्रतियोगिता के अंतर्गत आयुषी सोनी (ज्वेलरी) ने प्रथम स्थान, कृति कुमारी (रंगोली)ने द्वितीय स्थान, पूजा यादव (ज्वेलरी) ने तृतीय स्थान व प्रीति (रंगोली )ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रतीक्षा पांडे ने “महाविद्यालय का मॉडल” बनाकर विशेष स्थान प्राप्त किया।