श्री काशी अग्रवाल समाज-समाज सेवा विभाग द्वारा संचालित अग्रसेन महिला समिति द्वारा इस बार सावन मेले का आयोजन 10 अगस्त 24 को प्रातः 10 से 9 तक सरोजा पैलेस ,कबीर रोड पर किया गया । इस भब्य कार्यक्रम में समाज की उद्यमी महिलाओ द्वारा भिन्न भिन्न चीजो के स्टाल लगाए गए जिसमे राखियां,चूड़ी, ज्वेलरी,कुर्ती,साड़ियां,गिफ्ट समान, आदि थे। इस मेले में अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज की छात्राओं द्वारा भी हैंडीक्राफ्ट्स के एक स्टॉल पर अपने द्वारा निर्मित गिफ्ट आइटम ,पेंटिंग्स,राखी बंदरवार आदी का प्रदर्शन एवं बिक्री की गई।इस प्रयास की सभी ने सराहना की एवं छात्राओं को प्रोत्साहित किया