श्री अग्रसेन कन्या पी .जी. कॉलेज, के परमानंदपुर परिसर में इंदिरा रेंजर्स के पांच दिवसीय प्रवेश शिविर दिनांक 5 .2.2024 से 9.2.2024 तक आयोजित की गई। इसके अंतर्गत रेंजर्स को गांठ बांधने, टेंट बनाने,कम संसाधन में अपने कार्य को पूर्ण करने, मार्च पास्ट करने, ताली बजाने इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के चौथे दिन दिनांक 8 फरवरी 2024 को रेंजर्स प्रतिभागियों द्वारा टेंट लगाए गए और अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ प्रतिभा सिंह रेंजर्स नोडल अधिकारी थी जिन्होंने बच्चों के टेंट का निरीक्षण किया और उनके कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी। महाविद्यालय की प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल और सहायक मंत्री डॉ रूबी शाह ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि आप सभी अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित रहे। शिविर के पांचवें दिन रेंजर्स का दीक्षा समारोह हुआ जिसमें उन्होंने समाज की राष्ट्र की सेवा करने की शपथ ली ।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि रेंजर्स का उद्देश्य पूर्ण समर्पण भाव से सभी की निस्वार्थ सेवा करना है और हमारे महाविद्यालय की छात्राएं अपने इस कर्तव्य बोध का पालन करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन जरुर करेंगी। इस पांच दिवसीय शिविर में प्रतिभागियों को नोडल अधिकारी श्रीमती मीना कुमारी तथा सुश्री शकीला खातून ने प्रशिक्षण दिया इस अवसर पर प्रोफेसर आभा सक्सेना,डॉ सरला सिंह, डॉ नंदनी पटेल उपस्थिति रही। शिविर का संयोजन रेंजर्स प्रभारी डॉ साधना यादव, रेंजर्स सह प्रभारी श्रीमती मेनका सिंह, डॉ शुभ्रा वर्मा द्वारा किया गया। इस शिविर में 36 रेंजर्स ने प्रतिभाग किया। रेंजर्स प्रतिभागियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।